100+ Self Captions For Instagram In Hindi
प्यास अगर मेरी बुझा दे तो मैं जानूं वरना
तू समंदर भी होगा तो मेरे किस काम का
![]() |
Self Caption For Instagram |
100+ Self Captions For Instagram In Hindi
सबके दुःख में साथ देने वाला इंसान
अक्सर अपने दुःख में अकेला होता है.!!
रोटी कमाना बड़ी बात नहीं,
रोटी परिवार के साथ खाना बड़ी बात है..!
पहचान बड़े लोगों से नहीं,
साथ देने वालों से होनी चाहिए...
ज़िंदगी का सबसे बड़ा थप्पड़
किसी से की गई उम्मीद मारती है..
जब कुछ ना हो तो सब्र करो,
जब सब कुछ हो तो क़द्र करो..!
दुनिया धोखा देकर
अक़लमंद हो गई और हम भरोसा करके
गुनहगार हो गए।
self-captions-instagram-hindi
रिश्तों में..
*समझदार* बनो,
*वफादार* बनो,
*असरदार* बनो,
पर दुकानदार मत बनो।
किसी से छल, कपट और बेईमानी मत करो,
याद रखना जब फैसला आसमान वाला करता है
तो जमीन वालों की वकालत नहीं चलती...!
दुनिया को झूठे लोग ही पसंद आते हैं,
थोड़ी सी सच्चाई कह देने से,
अपने ही रूठ जाते हैं..
जिंदगी में हमेशा दो लोगों से दूर रहना
बिजी और घमंडी
बिजी आदमी मर्जी से बात करेगा और
घमंडी मतलब से याद करेगा
सास ससुर से अलग रहने वाली बहू भी,
अपने मायके आकर
अपने भाई भाभी से कहती है,
कि पापा मम्मी का ख्याल रखना...
*एक पिता कभी अपनी मौत से नहीं डरता*
*डरता तो इस बात से है,*
*कि उसके न होने पर उसके बच्चों का क्या होगा...*
कभी किसी पर इतना भी हक़ ना जताएं कि
आपका हक जताना उसे बोझ लगने लगे..
कभी फुर्सत मिले तो खुद से
एक सवाल जरूर पूछना..
"जिंदगी जी" रहे हो,
या "काट" रहे हो..
भरोसा सब पर कीजिए,
मगर किसी के भरोसे मत रहिए।
self-captions-instagram-hindi
बुरे वक्त में जो तुम से जुदा ना हो
गौर से देख कहीं वो खुदा ना हो..
*माना की तकलीफे दिल दुखाती हैं पर बहुत कुछ सिखाती भी हैं*
खुद की औकात होगी तो
दुनिया कद्र करेगी
किसी के दाएं बाएं खड़े होने से
किरदार ऊंचे नहीं होते..
*इतना कमजोर किरदार नहीं है हमारा,*
*कि वफ़ादार होने की सफाई देते फिरें,*
*हमें यकीन है अपने किरदार पर,*
*जो खोएगा, ढूंढता फिरेगा।*
जिसका भी भाव बढ़ जाये उसे त्याग दो
चाहे वो सामान हो या इंसान
आप कितने भी अच्छे हो..
कितना भी अच्छा काम कर लो..
एक बात हमेशा याद रखना..
जो ग़लत समझता है..
*मरते दम तक ग़लत ही समझेगा..*
क्योंकि नज़र का ऑपरेशन किया जा सकता है
पर नज़रीए का नहीं..।।
self-captions-instagram-hindi
*ईमानदारी से काम करने वालों*
*के शौक भले ही पूरे ना हों*
*लेकिन, नींद जरूर पूरी होती है।*
अपनी झोपड़ी में राज करना,
दूसरों के महल में गुलामी करने से
बेहतर है !!
*हालात गरीब हो तो चलेगा..*
*लेकिन सोच भिखारी नहीं होनी चाहिए..*
*चूहा* पिंजरे में इसलिए *फंसता* है क्योंकि वो समझ नहीं पाता है कि *पिंजरे में रखी रोटी* उसे *फ्री में क्यों* दी जा रही है।
*मदद एक ऐसी घटना है*
अगर करें तो लोग भूल जाते हैं..
और ना करें तो लोग याद रखते हैं..
दो तरह की *घड़ी* होती है
एक *टाइम* बताती है,
दूसरी *औकात* ...!
व्यवहारिक नहीं अब दुनिया
व्यवसायिक हो गई है,
संबंध उनसे मधुर हैं
जिनसे मुनाफा अधिक है!
self-captions-instagram-hindi.
*विरासत* में मिली है *वफादारी*,
तभी तो *फितरत* में *मक्कारी* नहीं है,
*खुदा* ने रोशन रखा है *चेहरा* हमारा,
क्योंकि हमें *जलने की बीमारी* नहीं है!
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया।
*धैर्य रखें..*
*आज* आप जिसे *जवाब* नहीं दे पा रहे हैं..
उसका जवाब *समय* जरूर देगा..!!
*हमारी बुराई मशहूर है जमाने में*
*फिक्र वो करें जिनके गुनाह पर्दे में हैं..*
कदर
आज के जमाने में लोग आपकी कदर तब करते हैं
जब तक उनको आपकी जरूरत होती है
लोग कहते हैं कि दर्द बताने से कम होते हैं मगर
यहां जिसे अपने दर्द बताओ वही मजे लेता है।
मन होना चाहिए
किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही
मिल जाता है...
self-captions-instagram-hindi
दर्द भी वही देते हैं,
जिन्हें हक दिया जाता है..
वरना ग़ैर तो धक्का लगने
पर माफ़ी माँग लिया करते हैं..!!
टूटी चीज़े हमेशा परेशान करती हैं,
*जैसे दिल, नींद, भरोसा,*
*और सबसे ज्यादा किसी से उम्मीद..!!*
😶💯
'बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी,
पहले *पागल किया* फिर *पागल कहा,*
फिर *पागल समझ* कर छोड़ दिया..!!
😢💔
"मुझमें कमियां तो लोग ऐसे ढूंढते हैं,
जैसे उन्हें खुदा चाहिए था, और मैं,
इंसान निकला"
चाल
सतरंज में अच्छी लगती है,
रिश्तों में नहीं!
बेवजह नहीं पड़ती है रिश्तों में दरार,
कोई अपना ही ज़हर घोलता है अपनों में...
वक्त आने पर खुलते हैं किरदार सारे...
पहली नज़र में तो हर कोई वफ़ादार नज़र आता है!
self-captions-instagram-hindi
लड़ो अपने हक के लिए चाहे मुकाबले में
आपका अपना खानदान ही क्यों ना हो
बदतमीज़ होने का
बहुत फायदा है
फालतू लोग दोबारा
मुंह नहीं लगाते
अपने रवैये इतने बुरे ना रखें
कि दूसरो के लगाए हुए स्टेटस
आपको अपने लिए लगने लगें...!!
दीया और बाती अपनी-अपनी जगह सही होते हैं,
आग तो कोई और लगाता है। 😔
*चार कदम चोर से, 14 कदम लतखोर से*
*और 74 कदम चुगलखोर से दूरी बनाकर रखें। 😉*
ख़फ़ा होकर कोई साथ न दे तो कोई बात नहीं..
साथ रहकर कोई दग़ा दे बस ये बर्दाश्त नहीं..!
किसी भी class में नहीं पढ़ाया जाता कि कैसे बोलना है
लेकिन जिस प्रकार आप बोलते हैं
वो तय करता है कि आप किस class के हैं !!!
self-captions-instagram-hindi
*दुनिया में अगर छोड़ने जैसा कुछ है*
*तो सबसे पहले दूसरों से उम्मीद करना छोड़ दो...*
*प्यार..*
किसी अजनबी से भी हो जाता है,
*नफ़रत..*
हमेशा जान-पहचान वालों से ही होती है..
जिंदगी का आनंद अपने तरीके से ही लेना चाहिए
*लोगों की खुशी के चक्कर में तो शेर को भी सर्कस में नाचना पड़ता है...!*
सबक जिंदगी ने सिखाया मुझे,
हर अपने ने रुलाया मुझे,
कोई अपना,
अपना नहीं होता
ये भी एक अपने ने ही,
सिखाया मुझे..!
*ठोकर भी ज़रूरी है ज़िंदगी में*
*इंसान संभलकर चलना सीख जाते हैं..*
*बड़ी मशहूर कहावत है!!*
अंधे को जब दिखने लगता है
तो वो सबसे पहले *वही लाठी फेंकता* है
जिसने उसे ज़िन्दगी भर
सहारा दिया..!!
self-captions-instagram-hindi
औरत
नाजुक होती है और
मर्द
सख़्त,
इसके बावजूद भी औरत
मर्द का थप्पड़ सहन कर लेती है,
जबकि मर्द उसकी ऊँची आवाज़
भी बर्दाश्त नहीं कर सकता।।
*क्यों*
करनी है तुम्हें
किसी की बराबरी?
*तुम*
उनसे आगे भी तो जा सकते हो..!
*कितनी अजीब बात है ना*
कि लोग
बात पकड़ कर,,
*"इंसान को छोड़ देते हैं!!"*
शहद जैसे...
मीठे लोग ही...
मधुमक्खी जैसे...
डंक मारते हैं..!!
तेरे बदलने का दुःख नहीं
*मैं तो अपने यकीन पर*
*शर्मिंदा हूँ।।*
*वफ़ादार*
चाहिए सबको,
बनना किसी को नहीं है!!
self-captions-instagram-hindi
केवल *_स्वयं_*
को ढूंढ़ना
बाकी सब
*Google* पर है!!
*सुन* लिए तो सुलझ गए मसले,
*सुना* दिये तो उलझ गए!!
जहाँ *कमरों* में बंद हो जाती है *ज़िंदगी*
लोग उसे *बड़ा* शहर कहते हैं।
*आज*
वही दिन है, जिसकी चिंता *तुम* को कल थी..!!
मत समझो
*लेकिन*
ग़लत मत समझो!
चाकू......
खंजर, तीर और तलवार
लड़ रहे थे... कि...
कौन... *ज़्यादा गहरा घाव* देता है,
*शब्द*
पीछे बैठे मुस्कुरा रहे थे!!
self-captions-instagram-hindi
लोगों को तब भी सम्मान दें जब वे इसके लायक न हों।
सम्मान आपके चरित्र का प्रतिबिंब है, उनके चरित्र का नहीं!
मैं भी लिखूंगा उस दिन दहेज के खिलाफ दो चार शब्द,
*जिस दिन बेरोज़गार लड़के को ब्याह कर ले जाएंगी* नौकरी वाली लड़कियां!!
यकीन मानो वो सब कुछ लौटकर आएगा..
जो आप किसी को आज दे रहे हो..!!
सही लोग
अगर साथ हो तो
बुरे दिन भी अच्छे
बन जाते हैं..
जिंदगी का एक ही
उसूल रखना।
यारी में गद्दारी नहीं।
और गद्दारों से यारी नहीं।
पंख परिंदे पर ही अच्छे लगते हैं
इंसान के लगते ही
बर्बादी शुरू हो जाती है..
self-captions-instagram-hindi
खुद की औकात होगी तो
दुनिया क़द्र करेगी
किसी के दाएं बाएं खड़े होने से
किरदार ऊंचे नहीं होते..
इतना कमजोर किरदार नहीं है हमारा,
कि वफ़ादार होने की सफाई देते फिरें,
हमें यकीन है अपने किरदार पर,
जो खोएगा, ढूंढता फिरेगा।
भरोसा करने के लिए आपके किरदार में भी ईमानदारी झलकनी चाहिए,
समझदारी की चार बातें करने से,
भरोसा नहीं जीता जाता।
नाराज़गी रिश्ते के ज़िंदा होने का सबूत है...
लेकिन यदि वो ख़ामोशी में बदल जाए...
तो समझ लीजिए कि वो इंसान अब आपका नहीं रहा।
हक वहीं दिखाना चाहिए,
जहाँ हमारे शब्दों व भावनाओं की कद्र हो।
*पति* के सर पर
*इज्जत की पगड़ी*
सिर्फ वही *औरत* पहन सकती है
जिस की *परवरिश*
एक *अच्छी और संस्कारी मां* ने की हो।
"हर नजर में मुमकिन नहीं है, बेगुनाह रहना..!
चलो....
कोशिश करते हैं कि खुद की नजर में बेदाग रहें..!"
self-captions-instagram-hindi
कौन किसका कितना अपना है,
वो ज़िक्र से नहीं फिक्र से पता चलता है..
मौत के होते हुए इंसान में इतनी अकड़ है,
जरा सोचो अगर मौत न होती तो यह दुनिया कितनी गुरूर से भरी होती..
*सिख नहीं पा रहा हु*
*मीठे झूठ बोलने का हुनर*
*कड़वे सच ने हमसे न जाने*
*कितने लोग छीन लिए!
self-captions-instagram-hindi
100+ Self Captions For Instagram In Hindi
Thank You So Much For Visiting Us
1 Comments
Amazing
ReplyDeleteHi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.