Status For Instagram For Boys
किसी की बुराई करने वाले इंसान की मिशाल उस मक्खी की तरह है,
जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोड़कर केवल जख्म पर ही बैठती है..!!
Status For Instagram For Boys
Captions #1
जब कुछ ना समझ में आए तो,
शांत बैठकर सब खुद को समझ लेना चाहिए..!!
Captions #2
जल्दी सफलता मिलना स्कैम है,
क्योंकि बड़ी सफलता मिलने में समय लगता है..!!
Captions #3
डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे...!!
Captions #4
सपनें जब टूटते है तो उनका गूंज का असर बहुत गहरा होता है,
इसलिए अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी जान लगा दो..।।
Captions #5
सब फैसले हमारे नहीं होते,
कुछ फैसले वक़्त के भी होते है..!!
Captions #6
औकात से बड़े दिखावे इंसान को कर्ज में डूबा देता है..!!
Captions #7
कभी कभी बिना कुछ किए भी आप बुरे बन जाते है,
क्योंकि जैसा लोग चाहते है वैसा आप नहीं करते है..!!
Captions #8
तारीफ करने वालों से ज्यादा,
गलतियां निकलने वालों को सीरियस लो..!!
Captions #9
छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा ही बनती है,
इच्छाओं का क्या वो तो पल पल में बदलती रहती है..!!
Captions #10
अगर आप बहुत सारी मुसीबतों से गुजर रहे हो तो एक बात याद रखिए,
सितारों को चमकने के लिए भी अंधेरों की जरूरत होती है..!!
Captions #11
समय तो हर रोज बदलता है,
लेकिन सच्चा दोस्त और सच्चा रिश्ता कभी नहीं बदलती है..!!
Captions #12
विश्वास वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनियां में भी प्रकाश लाया जा सकता है..!!
Captions #13
छोड़ दिया किस्मत की लकीरों पर विश्वास रखना,
क्योंकि जब लोग बदल सकते है तो किस्मत क्या चीज है..!!
Captions #14
जब तक जीना है तब तक सीखना है,
अनुभव ही जगत का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है..!!
Captions #15
हमेशा खुद को तैयार को रखना,
क्योंकि लोग और मौसम कब बदल जाए इसका कोई भरोसा नहीं..!!
Captions #16
किसी को भी इतना हक मत दो की वो निश्चय करे कि,
आपको कब हसना है और कब रोना है..!!
Captions #17
मित्रता कोई स्वार्थ नहीं बल्कि विश्वाश है,
जहां सुख में हसी मजाक से लेकर संकट तक साथ होती है..!!
Captions #18
जो लोग आपसे नफ़रत करते है आप उनसे नाराज मत होना,
क्योंकि वही वो लोग है जो मानते है कि आप उनसे बेहतर हो..!?
Captions #19
समंदर में पलने वाले सैलाब कभी झरनों के मुंह नहीं लगते है..!
Captions #20
जिस घर में औरत खुले में से मुस्कुराती है,
उस घर में खुशियां दौड़ी चली आती है..!!
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.