Powerfull Life Changing Tip's In Hindi
यूं असर डाला है मतलबी लोगों ने इस दुनियां पर,
हाल भी पूछो तो लोग समझते है कोई काम होगा..!
|  | 
| Powerfull Life Changing Tip's In Hindi | 
Powerfull Life Changing Tip's In Hindi
अपने कर्म पर विश्वाश रखिए राशियों पर नहीं,
क्योंकि राशि तो राम और रावण की भी एक ही थी,
लेकिन नियति ने उन दोनों को कर्म के अनुसार फल दिया..!!
सच्चाई के लिए किसी को भी छोड़ देना चहिए,
पर किसी के लिए सच्चाई को नहीं छोड़ना चहिए..!!
हम वो है जो हमारी सोच ने बनाया है,
इसलिए इस बात का ध्यान रखिए की आप क्या सोचते है,..!!
लक्ष्य के बिना जीवन बिना पता लिखें लिफाफे की तरह है,
जो किसी मुकाम पर नहीं पहुंचता..!!
सच्चाई हमेशा खामोश रहने वाले इंसान के अंदर ही होती है,
झूठ बोलने वाले तो हमेशा शोर ही मचाते रहते है..!!
कोई धन में बड़ा होता है तो कोई पास में बड़ा होता है और कोई आयु में,
लेकिन हकीकत में बड़ा वहीं होता है जिसके पास ज्ञान होता है..!!
स्वयं का दर्द महसूस होना जीवित होने का प्रमाण है,
लेकिन किसी और के दर्द को महसूस करना इंसान होने का प्रमाण है..!!
रिश्ता वहीं मजबूत होता है,
जिसमे एक दूसरे की बात को छपाई नहीं जाती है..!!
पहले मिलने के बहाने के ढूढते थे,
अब ना मिलने के ढूढते है..!!
कलम की ताकत हर ताकत से बड़ी होती है,
एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाओ..!!
छोड़ने वाले छोड़ जाते है यार जैसे भी हों,
निभाने वाले निभा जाते है हालात चाहे जैसे भी हो..!!
इंसान कहता है पैसा आए तो मैं कुछ करूं,
और पैसा कहता है कुछ करो तो मैं आऊं..!!
मुझे परवाह नहीं है लोगों क्या सोचते है मेरे बारे में,
क्योंकि मुझे नजरें खुद से मिलाना है किसी और से नहीं..!!
निकले हम दुनियां की भीड़ में तो पता चला कि,
हर वो शख्स अकेला होता है जो दूसरों पर भरोसा करता हो..!!
कोई नहीं प्यार यहां, कोई नहीं अपना होता है,
खेल यहां सारा जरूरत का होता है..!!
मृत्यु के लिए बहुत सारे होते है,
लेकिन जन्म के लिए केवल मां होती है..!!
जो भी होता है अच्छे के लिए होता है,
और जो भी होगा अच्छा होगा,
घमंड सबका टूटा है..!!
इंतजार उसी का करना जिसके हर लम्हे की कीमत का पता हो..!!
इतिहास गवाह है कि जिसकी बराबरी नहीं की जा सकती,
उसकी बदनामी शुरू हो जाती है..!!
जो सूर्य की तरह तड़पता है वहीं एक दिन चमकता है..!!
 
 
 
![Top 100 + High Attitude Status In Hindi 2021[Status For FB What'sapp]](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhU4HiJp4gvf8WqL1JGkELM8p-X7CfQK1b3qnUJnhTfMNsUt-a6cUN5WvtjWjdKB1XBmqZ-KyF9p1uob9vCKYI51PILRggzHSKKYBKAzaOELq_IlF-3OWNE3bUswPs25k3rsYCbGBH45VI/w100/IMG_20210307_133148_105.jpg) 
0 Comments
Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.