Sad Quotes On Life In Hindi May 2021

 Sad Quotes On Life In Hindi May 2021

जो मरने पर तुला है,

उसने जी कर भी तो देखा होगा..!!

Sad-Quotes-Life-Hindi
Love Quotes On Life
Sad-Quotes-Life-Hindi

Now See The Best Sad Quotes On Life In Hindi May 2021.

Please Share It On Facebook, What'sapp And Instagram.

50+ Sad Status In Hindi For Life 2021

कितनी मोहब्बत है तुमसे सफाई नहीं देंगे,

साथ रहेंगे पर दिखाई नहीं देगे..।


अगर विश्वाश खुद पर हो तो उजड़ी हुई ज़िन्दगी भी फिर से बसाई जा सकती है..।।


हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान,

वरना जहां बैठते थे वही रौनक ला दिया करते थे..।।


बहुत कुछ सोचना पड़ता मूहं खोलने से पहले,

क्योंकि दुनिया अब दिल से नहीं दिमाग से रिश्ते निभाती है..।।


कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते है,

इंसान को असलियत तो वक्त बताता है..।।


जो आपके साथ बुरे है उनके साथ ना तो बुरे रहो ना तो अच्छे रहो, 

बस उनसे दूर रहो..।।

Sad-Quotes-Life-Hindi
Love Captions In Hindi

प्यार तो अक्सर बेरोज़गारी मे ही हुआ करता है,

रिश्ते तो कामयाबी पर ही आते है..।।


विश्वास एक ऐसा जरिया है जो बेजान में भी जान डाल देता है..


काफिला बढ़ रहा सघर्ष जारी है! 

जो साथ खड़े उनका एहसान भारी है!..


ज़िन्दगी में जो भी मिला हो कभी उदास ना हो,

क्योंकि ऊपर वाला हमें वहीं देता है जो हमारे लिए सही हो..।।


अगर अपने से ऊपर वाले को देखो तो लगता है  कुछ नहीं है अपने पास,

और अपने  से नीचे वालों को देखो तो लगता है बहुत कुछ है अपने पास...।।

Sad-Quotes-Life-Hindi
Sad-Quotes-Life-Hindi

ख़ामोश तो बस तेरी खुशी के लिए हूं,

ये मत समझना कि मेरा दिल दुखता नहीं..।।


अत्यधिक उम्मीदें और धन का लेन देन ही मित्रता के टूटने का प्रमुख कारण बनते है..।।


खुद को हराना किसी और को हराने से ज्यादा अच्छा है..।।


हर बात दिल से लगाओगे तो रोते रह जाओगे,

इसलिए जो जैसा है उसके साथ वैसा बनकर रहो..।।

Sad-Quotes-Life-Hindi
Sad-Quotes-Life-Hindi

पैर को लगने वाली चोट  संभल कर चलना सिखाती है

और.....

मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है।


#कमजोर_कोई_नहीं_होता_मित्र

 #सब_वक्त_का_खेल_है..!


खुश रहो उसके साथ जो ज्यादा खुशियां दे रहा है..।।


हर रोज इतना मुस्कुराया करो कि दुख भी कहे यार 

मैं गलती से कहां आ गया..।।


🌴बेमतलब की जिंदगी 💕का सिलसिला ख़त्म🌹

अब जिस तरह की दुनिया 🌾उस तरह के हम💖


एक शांत दिमाग एक थके हुए दिमाग से बेहतर सोच सकता है,

इसलिए हमेशा शांत रहें और खुश रहे..।।

Sad-Quotes-Life-Hindi

तेरे होते हुए मेरी हार नामुमकिन है कृष्णा..।।


देर लगेगी मगर सही होगा,

हमे जो चाहिए वही होगा..।।

दिन बुरे है ज़िन्दगी नहीं..।।


काबिलियत इतनी बढ़ाओ को तुम्हे हराने के लिए कोशिशें नहीं साजिशें करनी पड़े..।।


सीख लो अब आंखो से मुस्कुराना क्योंकि होठो की मुस्कुराहट मास्क ने छुपा रखा है..।।


सपने तो दर्ज़नो है पर अहमियत इस बात की है उन्हे अमल के कैसे लाया जाता है..।।


ज़िन्दगी की बस एक और आखिरी सच यहीं है कि जो आया है उसे जाना ही है..।।


पतझड़ भी हिस्सा है ज़िन्दगी के मौसम का,

फर्क सिर्फ इतना है पतझड़ मे पत्ते सूखते है और हकीकत के रिश्ते..।।


बोलकर नहीं करके दिखाओ,

क्योंकि लोग सुनना नहीं देखना पसंद करते है..।।


कुछ ऊर्जावान मनुष्य एक साल मै इतना कर देते है कि जितना भीड़ एक हजार साल में नहीं कर पाती है..।।


ज़िन्दगी के इस सफर में सारथी काम स्वार्थी ज्यादा मिलेंगे मेरे दोस्त..।।

Sad-Quotes-Life-Hindi

शीशे, यादे, सपने, रिश्ते कब कहां कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं..।।


दूसरों पर निर्भर रहने वाले लोग कभी खुश नहीं रह पाते,

इसलिए इस लायक बनिए की अपनी जरूरतों और इच्छाओं को खुद पूरा कर सको..।।


मुसीबत सब पर आता है,

कोई निखार जाता है,

तो और कोई बिखर जाता है..।।


नकारात्मक विचारों का आना तय है,

परन्तु यह आप पर निर्भर करता है कि आप उन्हे कितना महत्व देते है..।।


चमचा जिस बर्तन में रहता है उस बर्तन को भी खाली कर देता है,

इसलिए चमचों से सावधान रहें..।।


ज़िन्दगी में कुछ गलत जो जाए तो घबराना मत,

क्योंकि दूध फटने से वही घबराते है जिन्हे पनीर बनाना नहीं आता..।।


आधे से कुछ ज्यादा है,

पूरे से कुछ..।

कुछ ज़िन्दगी, कुछ ग़म, कुछ इश्क और कुछ हम..।।

Sad-Quotes-Life-Hindi

ज़िन्दगी में सबकी कमी बनो जरूरतें नहीं क्योंकि कमी तो हर कोई पूरा कर सकता है,

पर किसी को कमी कोई कभी भी पूरा नहीं कर  सकता है..।।


अगर आप उन चीज़ों को खरीदते है जिनकी आपको कोई जरूरत नहीं है,

तो जल्द ही आपको वो चीज़े बेचनी पड़ी जाएगी जिनकी आपको खूब जरूरत है..।।


उत्सव दो प्रकार के होते है,

एक धन्यवाद के रूप में को हमको मिला है और एक अतीत के रूप में जिसे छोड़कर हम आगे बढ़ने वाले है..।।


स्वयं को ऐसा बनाओ की जहा तुम हो वहां तुम्हे सब प्यार करें,

जहां से तुम चले जाओ वहां तुम्हे सब याद करें,

और जहां तुम पहुंचने वाले हो वहा सब तुम्हारा इंतजार करें..।।


भाग्य कोई लिखा हुआ दस्तावेज नहीं है,

इसे तो रोज रोज स्वयं ही लिखना पड़ता है..।।


जीवन में अच्छे दिनों में कभी उन लोगों को न भूले जो बुरे दिनों में आपके साथ थे..।।

Sad-Quotes-Life-Hindi
Love Captions In Hindi


पृथ्वी पर कोई ऐसा व्यक्ति नहीं जिसे कोई समस्या नहीं,

और पृथ्वी पर कोई ऐसा समस्या नहीं जिसका कोई समाधान नहीं,

मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ने रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है..।।


अगर अपनी काबिलियत पर शक के बजाय यकीन किया जाए तो उंगलियां उठाने वाले भी गालियां बजाना शुरू कर देंगे..।।


क्रोध मे किया गया चुनाव खुद को ही नुकसान पहुंचाता है..।।


परिवर्तन से कभी न डरें, 

जितना बेहतर आप खो रहे है,

उससे लाख गुना बेहतर जरूर मिलेगा..।।


हालात और खराब हो रहे है पता नहीं ज़िदंगी फिर से कौन सा मोड़ लेगी...।।


सोचना है तो बड़ा सोचिए,

करना है तो बड़ा कीजिए,

एक बार पूरी ताकत तो लगाइए,

रो रो कर जीना भी कोई जीना है..।।

👇🏻 Read More Thoughts👇🏻

Sad-Quotes-Life-Hindi

Sad And Inspirational Quotes In Hindi

Sad Quotes In Hindi

Life Changing Positive Quotes

Life Status In Hindi

Love Captions For Instagram In Hindi

Sad-Quotes-Life-Hindi

££££££££££££££££££££££££££££££££££££££££££££££££

Post a Comment

0 Comments