Motivational Shayari | Inspirational Shayari | New Motivational Status For What'sapp And To Explore On Facebook & What'sapp !!

Best Motivational Shayari In Hindi Which Inspire You 

Best Motivational & Inspirational Shayari About Life And Success !!


Here are 30 of the Best Motivational Shayari I could Find. Some will make you Think, some will Uplift you, but most Importantly, some will Inspire you to live a Good Meaningful Life.

Best Motivational Shayari To Share And Explore On Facebook And What'sapp.


दोस्तों अगर मैं आपसे यह बात कर रहा हूं तो आप लोगों में से कुछ लोग जरूर सोच रहे होंगे कि मुझे जिंदगी में यह करना है या कुछ लोग अपनी जिंदगी का मकसद जानते होंगे क्योंकि हर इंसान की जिंदगी में कुछ ना कुछ मकसद होता ही है लेकिन दोस्तों दूसरी प्रॉब्लम यह है कि आपको अपने आप पर विश्वास नहीं है क्योंकि आपको किसी काम को करने से पहले यह जरूर लगता है कि यह काम को करने का अभी समय नहीं है लेकिन दोस्तों आपका समय कब खत्म हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा .

दिल को छु देने वाली कुछ पक्तिया:- 


इसलिए दोस्तों आज मैं आपके लिए Motivational Shayari In Hindi  और Motivational & Inspirational Quotations  लाया हूं जो आपकी जिंदगी को एक नया राह दे सकता है यह सारे Hindi Motivational Thoughts & Quotes को बड़े बड़े महान हस्तियों ने लिखी है जो आज मैं आपको यह पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं .

Best Motivational & Inspirational Shayari In Hindi

Best Life Changing Shayari
दिल को छु देने वाली कुछ पक्तियां

_____________________________________________

Motivational Shayari #1

मंजिल उन्हें नहीं मिलती है, जिनके ख्वाब बड़े होते हैं !
बल्कि मंजिल उन्हें मिलती है, जो जिद पर अड़े होते है !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #2

हर जलते दिए तले अंधेरा होता हैं,
हर रात के पीछे एक सबेरा होता हैं,
लोग डर जाते है मुश्किलों को देख कर,
पर हर मुश्किल के पीछे सफलता का सवेरा होता हैं !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #3

ज़िन्दगी को आसान नहीं, खुद  को मजबूत बनाना पड़ता हैं !
सही समय कभी नहीं आता, बस समय को सही बनाना पड़ता है !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #4

जगा दे अपने अंदर की उन सब अपार शक्तियों को जिनसे तू है अनजान,
क्योंकी तू भी है वहीं इंसान जो जीत सकता है सारा जहान !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #5

अगर भरोसा ऊपर वाले पे है, तो जो लिखा है तकदीर में वहीं पाओगे !
अगर भरोसा खुद पे है, तो वो वहीं लिखेगा को आप चाहोगे। !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #6

दुनियां का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता !
मेहनत करने से हो जाती है मुश्किलें आसान,
क्योंकी हर एक तकदीर पे टाला नहीं जाता !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #7

काम करो ऐसे की पहचान बन जाए,
चलो ऐसे कि निशान बन जाए !
अरे ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता हैं,
अगर दम है तो जियो ऐसे की मिसाल बन जाए !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #8

सुबह बनने के लिए हर शाम को ढलना होता हैं,
बनने के लिए मोती बर्फ को पिघलना होता हैं !
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम,
सफलता पाने के लिए मंजिल हर इंसान को चलना पड़ता हैं !!


_____________________________________________

Motivational Shayari #9

वहीं है जिन्दा जिसकी आस जिन्दा है,
वहीं है जिन्दा जिसकी प्यास जिन्दा हैं!
श्रास लेने का नाम ही ज़िन्दगी नहीं,
जिन्दा वहीं है जिसका विश्वाश जिन्दा है !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #10

वक़्त हंसाता है वक़्त रुलाता है, वक़्त सब कुछ सीखता है !
जो वक़्त की कीमत जानता है, वह मंजिल को पाता है !
जो मंजिल को खो देता हैं, वह बाद में पछताता है !
क्योंकी गुजरा हुआ वक़्त कभी लौटकर नहीं आता हैं !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #11

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तिहान होता हैं !
डरने वालों को कुछ मिलता नहीं ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के क़दमों में पूरा जहान होता हैं !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #12

ज़िन्दगी से यही सीखा है की मेहनत करो रुकना नहीं,
और ज़िन्दगी में हालात कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #13

हिम्मत मत हार, एक बार अपने आपको तैयार कर !
मेहनत है वफादार, बस तू खुद पर ऐतबार कर !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #14

ताश के पत्तों से महल नहीं बनता,
नदी को रोकने से समन्दर नहीं बनता !
बढ़ते रहो ज़िन्दगी में हर पल,
क्योंकी एक जीत से सिकंदर नहीं बनता !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #15

वक़्त चाहे कितना भी बुरा हो वो बीतेगा जरूर !
तू कमी मत आने दो कोशिशों में खुद पर यकीन कर तू जीतेगा जरूर !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #16

जब सो रहे होंगे सब तब भी तुझे जाग कर पढ़ना ही होगा !
बड़ा सपना तूने देखा है उसे पूरा करने के लिए, दिन रात खुद से लड़ना ही होगा !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #17

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,
होके निराश मत बैठना ऐ यार !
बढ़ते रहना आगे जैसा भी हो मौसम,
पा लेती है मंजिल चिटिं भी गिर गिर कर कई बार !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #18


मन को छोटा मत कर सम्मुख है आकाश,
बस छूने को चाहिए थोड़ा सा विश्वाश !
हर मंजिल मिल जाएगी अगर ले मन में ठान,
क्षमता जों हम है छिपी उसको ले पहचान !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #19

बदल जाओ वक़्त के साथ या फिर वक़्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #20

विश्वाश रख तू खुदा पर अपने ख्वाइश तेरी पूरी होगी !
बढ़ता चल तू ऐ मुसाफिर मंजिल तेरे निकट होगी !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #21

होकर मायूस न यूं शाम की तरह ढलते रहिए,
ज़िन्दगी एक भोर है सूरज की तरह निकलते रहिए !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #22

जियो इतना कि ज़िन्दगी कम पड़ जाए,
हंसो इतना की रोना मुश्किल हो जाए !
किसी चीज को पाना तो किस्मत की बात है,
लेकिन कोशिश इतनी करो की खुदा देने को मजबूर हो जाए !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #23

एक कोशिश और कर, बैठ न तो हर कर !
तूं है पुजारी कर्म का, थोड़ा तो इंतजार कर !
विश्वाश को दृढ़ बना, संकल्प को कृत बना !
एक कोशिश और कर, बैठ न तू हार कर !


Motivational Shayari #24

जीवन के समस्या तो हर रोज खड़ी है,
जीत जाते है वो जिनकी सोच बड़ी हैं !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #25

इस यकीन के साथ काम करो कि वह दिन जरूर आएगा !
जब आपका सपना सपना नहीं रहेगा हकीकत बन जाएगा !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #26

जो चलते है मंजिल की ओर वो शिकवे नहीं करते,
जो करते है शिकवे गिले वो मंजिल पर पहुंचा नहीं करते !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #27

पसीने की स्याही से लिखे पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते,
जो करते है मेहनत दर मेहनत उनके सपने कभी अधूरे नहीं रहते !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #28

ये जो लक्ष्य है न तुम्हारा, इसके लिए संघर्ष करना पड़ेगा !
हारते तो सभी है, पर हौसला रख के प्रयास बार बार करना पड़ेगा !!

_____________________________________________

Motivational Shayari #29

मुश्किल कोई आन पड़े तो घबराने से क्या होगा ?
जीने की तरकीब निकालो मर जाने से क्या होगा ?

_____________________________________________

Motivational Shayari #30

अनुभव की मिट्टी में तपकर को जलते है,
दुनियां के बाजार में वहीं सिक्के चलते हैं !

_____________________________________________

Final words:

मैंने कुछ लोगों को कहते सुना है कि आप जो मोटिवेशनल देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम सफल हो पाएंगे
अगर आपको ऐसा लगता है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर जरूर बताएं !!

_____________________________________________

You Can Also Reach Me:-

_____________________________________________

Follow Me On Facebook

Instagram

Follow Me On Youtube

Follow Me On Twitter

Author Bio:-

हेलो दोस्तो मेरा नाम Ajay Kumar Chaudhary है और मुझे ऑनलाइन आप सबको इंफॉर्मेशन देना बहुत ही पसंद है मेरा पोस्ट आप लोगों के काम आए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. मैं इसी प्रकार मोटिवेट करते रहूंगा.. क्योंकि मेरी प्रवृत्ति है आप को मोटिवेट करना, आप आगे बढ़ना चाहते हैं 

मैं “अजय कुमार चौधरी” धन्यवाद करता हूँ भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल http://akcmotivation.blogspot.com वेबसाइट का जिन्होंने मुझे अपने मंच पर मेरे शब्द प्रस्तुत करने का मौका दिया दोस्तों अगर मेरे शब्द जो इंटरनेट के माध्यम से एक संग्रह है आप को मोटिवेट करने के लिए आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए। अगर आपके अंदर मोटिवेशनल की आग लग चुकी है तो इसे शेयर भी कर दें..

धन्यवाद।

Thank You So Much

Related Topics:-

Success Quotes
Success Thoughts
Business Quotes
Business Thoughts
Success Idea 
Business Idea
Motivational Quotations
Inspirational Thoughts
Motivational Thoughts
Inspirational Quotations

Post a Comment

0 Comments