211+ Best Motivational What'sapp Status In Hindi Language With Image For Life July 2021

211+ Best Motivational What'sapp Status In Hindi Language With Image For Life July 2021

तेरी मर्जी से ढल जाऊं हर बार ये मुमकिन तो नहीं,
मेरा भी अपना वजूद है मैं कोई आइना तो नहीं..!!


motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life
motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life

Start This Amazing Day On a Fantastic Happiness Note with The Most Popular 211+ Best Motivational What'sapp Status In Hindi Language With Image For Life July 2021.
As you Work to Achieve your most Ambitious Goals/Dreams, Desires/Want.  
211+ Best Motivational What'sapp Status In Hindi Language With Image For life 2021.


211+ Best Motivational What'sapp Status In Hindi Language With Image For Life July 2021


दर्द हमेशा अपने ही देते है,
वरना गैरों को क्या पता तकलीफ किस बात की होती है..!!


रहे दूरियां तो क्या हुआ,
याद दिल से किया जाता है नज़रों से नहीं..!!


अमीर इतना बनो की कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो तब खरीद सको,
और कीमती इतना बनो कि इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके!


ज़िन्दगी में अगर लक्ष्य बड़ा हो तो संघर्ष भी बड़ा करना पड़ता है..!!


किस्मत में क्या लिखा है ये कौन जानता है,
लेकिन उसकी किस्मत जरूर बदलती है जो मेहनत करता है..!!


जो होने वाला है वो होकर रहेगा,
जो नहीं होने वाला है वो कभी नहीं होगा,
ऐसा निश्चय जिसकी बुद्धि में होता है वो कभी चिंतित नहीं होता है..!!


प्रसन्नता दुनियां की सर्वोत्तम औषधि है,
इसलिए खुद खुश रहें, और दूसरों को खुशियां दें..!!


जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है जिसके इरादों में हौसले की मिठास है.... और जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है.....उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ " गुलाब " है ..!!


जिस व्यक्ति की तृष्णा जितनी बड़ी होती है,
वह उतना ही बड़ा दरिद्र होता है..!!


बहुत मजबूत हो जाते है वो लोग जो अंदर से टूट जाते है..!!


झुकने का अर्थ यह कदापि नहीं होता कि आपने अपना सम्मान खो दिया,
हर कीमती वस्तु को उठने के लिए झुकना ही पड़ता है..!!


न जन्म हमारी मर्जी से होता है न ही मृत्यु !
जो जिसके योग्य होगा उसको वो मिल जाएगा और जो नहीं होगा तो छीन जाएगा..!!


कभी भी खुद को मुश्किलों में मत समझना,
क्योंकि खुदा आपके साथ हमेशा होता है..!!


बाहर कितना भी पहाड़ क्यों न टूट रहा हो,
इंसान अंदर से मजबूत होना चाहिए..!!


प्रेम ने मृत्यु से कहा मुझे सब चाहते है,
और तुझे से नफ़रत क्यों करते है ?
मृत्यु ने कहा तू एक छल है और मैं एक सत्यं हूं,
और सत्य हमेशा कड़वा ही होता है..!!


जीवन में दो व्यक्ति असफल होते है,
जो सोचते है पर करते नहीं और दूसरे जो करते तो है पर सोचते नहीं..!!


शायद मैं उस लिए पो पीछे हूं,
क्योंकि मुझे होशियारी नहीं आती..!
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी को
मगर यार मुझे गद्दारी नहीं आती..!!


कोशिश ऐसी करनी चाहिए की हारते हारते कब जीत जाओ पता भी न चले..!!


ज़िन्दगी में सफलता आपको तब मिलती है जब आपके सपने आपके बहानों से बड़े हो जाते है..!!


अध्यात्म का अर्थ दुनियां से दूरी नहीं होता,
अध्यात्म का अर्थ मूर्खों से दूरी होता है..!!

motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life

माना कि औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुद गिरता संभालता रहा पर किसी को गिराया नहीं मैंने..!!

motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life
motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life

एक बार जो ठान लो नहीं है अब कुछ मुश्किल,
अब रुकना नहीं है जब तक ना मिल जाए मंजिल..!!


गुरु साधारण नहीं होता..
गुरु की गोद में निर्माण और प्रलय दोनों खेलते हैं..!!


सबर कर बन्दे, मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
 हंसी उड़ाने वालों के चहेरे भी उतर जायेंगे...!!


बुराई मिलना भी जरूरी है,
क्योंकि हर रोज तारीफ मिलेगी तो आगे नहीं बढ पाओगे..!!


जो तुमसे तंग आ जाए तो उसे छोड़ दो,
क्योंकि बोझ बन जाने से बेहतर है याद बन जाना..!!


दूसरों पर निर्भर रहने वाले लोग कभी खुश नहीं रह सकते,
इसलिए इस लायक बनो की अपनी इच्छाएं और जरुरते खुद पूरा कर सको..!!


हिम्मत हारने वालों को रास्ते छोटे नजर आते है,
और आखिरी दम तक लड़ने वालों के लिए रास्ते कभी खत्म ही नहीं होते..


खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है,
अगर आप गिरते हो तो उठने का प्रयास करो,
लड़ो और पूरी निष्ठा के साथ अपना कर्म करो..!!


पिता की बुढ़ापा इतना कमजोर नहीं करता,
जितना बेटे का रवैया उसे कमजोर कर देता है..!!


कभी भी हार मत मानो,
क्या पता आपकी अगली कोशिश ही आपको कामयाबी की तरफ ले जाए..!!


यकीन करो जों रह देगा,
वो बेहतर नहीं बेहतरीन देगा..!!


शब्द से खुशी और शब्द से गम,
शब्द से पीड़ा और शब्द ही मरहम..!!


आपके कद और आपके चेहरे से सफलता का कोई लेना देना नहीं,
आप जहां भी है जैसे भी है अगर आपके अंदर जिद्द है तक दुनियां की बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर सकते है..!!


जो लोग अपनी तुलना दूसरों से करते है,
उन्हें याद रखना चाहिए कि सूर्य और चंद्रमा अपने अपने समय पर ही चमकते है..!!


ज़िन्दगी में उससे माफी जरूर मांगो जिसे तुम चाहतें हो,
उससे कभी मत छोड़ो जों तुम्हे चाहता हो,
और उससे कभी कुछ मत छुपाओ जो तुम पर भरोसा करता हो..!!


ज़िन्दगी में कोई अगर आपको रोकने और टोकने वाला है तो उसका एहसान मानिए,
क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते वो बाग जल्द ही उजड़ जाते है..!!


ज़िन्दगी में इतने कामयाब जरूर बनो की,
जो मजाक उड़ाते थे वो शर्मिंदा हो जाए..!!


अच्छा इंसान कभी मतलबी नहीं होता,
बस वो उनसे दूर हो जाता है उन लोगों से जिनको उसकी कद्र नहीं होती..!!


आर्थिक स्थिति मजबूत हो या ना हो,
पर ज़िन्दगी में खुश रहने के लिए मानसिक स्थिति जरूर मजबूत होना चाहिए..!!


जिस तरह बिना पतझड़ के पेड़ पर नये पत्ते नहीं आते,
उसी तरह ज़िन्दगी में बिना कठिनाई और संघर्ष के बिना अच्छे दिन नहीं आते..!!

motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life


तराशिए खुद को इस तरह है,
आपको पाने वालों को नाज को नाज हो,
और आपको खोने वालों को अफ़सोस रहें..!!

motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life
motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life


अगर आप किसी की सफलता से खुश नहीं होते है तो,
आप कभी भी खुश नहीं रह सकते..!!


बहाने बनाना बंद कर दो,
क्योंकि दुनियां में लाखों ऐसे उदाहरण है जो ज़ीरो से हीरो बने है..!!


किसी की दौलत, सोहरत और तालीम उसे बड़ा नहीं बनाती,
आपकी सच्चाई, विनम्रता और उदारता उसे बड़ा बनाती है..!!


हमें लक्ष्य प्राप्त करते समय बस यही सोचना चाहिए कि,
अगर रास्ता मिल गया तो ठीक है नहीं मै रास्ता खुद ही बना सकता हूं..!!


बदला लेंगे हर एक अपमान का,
वक़्त आ गया है ऊंची उड़ान का..!!


रोटी खाने से ज्यादा वक़्त रोटी बनाने में लगता है,
और उससे भी ज्यादा वक़्त रोटी कमाने में लगता है..!!


मेहनत से कमाई गई पूंजी जीवन में हर प्रकार से चलती है,
छल और कपट से कमाई गई पूंजी जीवन में दुःख ही दुःख देती है..!!


उसकी कदर करने में कभी देर मत करना,
जो बुरे वक़्त में भी आपको वक़्त देता है..!!


फ़िक्र, ख्याल और इज्जत देने वाले लोग,
बड़े नसीब से मिलते है इसलिए आप भी उनकी कद्र कीजिए..!!


जलन मत रखना अपने चाहने वालों से,
कहीं उस जलन में अपने आपको ना जला बैठो..!!


दूसरों की सफलता देखकर उदास मत होइए,
बटोर लेने दीजिए उन्हें चन्द सिक्के और थोड़ा नाम,
मेहनत करते रहिए उसके बाद पूरा साम्राज्य आपका ही होगा..!!


ज़िन्दगी का सबसे कठिन काम अच्छे इंसानों को पहचानना है..!!


अगर हमें अपनी इच्छा को बदलनी आ जाए तो,
आप अपनी किस्मत भी बदल सकते है..!!


लोग बोलेंगे और तुम्हे छोटा बनाने की कोशिश भी करेंगे,
बस तुम मेहनत करते रहो..!!


अगर सफल होना है तो इंतजार नहीं कोशिश कर,
और जिदंगी में बड़ा करना है तो मेहनत कर टाइम पास नहीं..!!


सुख दुःख तो अतिथि है बारी बारी से आएंगे और चले जाएंगे,
यदि वह नहीं आएंगे और अनुभव कहां से लाएंगे..!!


सादगी परम सौंदर्य है,
क्षमा उत्कृष्ट बल है,
विनम्रता सबसे अच्छा बल है,
और अपनापन सर्वश्रेष्ठ रिश्ता है..!!


एक ऐसा लक्ष्य जरूर होना चाहिए,
जो आपको हर सुबह उठने पर मजबूर कर दें..!!


अपने सपनों को साकार करने के लिए बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है..!!


अगर शेर के साथ रहोगे तो वह जीवन में संघर्ष करना सिखाएगा,
और अगर गदहे के साथ रहोगे तो वो हालातों के सामने झुकना सिखाएंगे..!!

motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life


पैसे के लिए तो हर कोई रोता है,
पर जो सच्चे दिल से मेहनत करे पैसा उसी का होता है..!!

motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life
motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life


मंजिलें भी ज़िद्दी है और रास्ते भी ज़िद्दी है,
देखते है कल क्या होगा क्योंकि हौसले भी ज़िद्दी है..!!


जीवन के बहती नदी की तरह है,
इसलिए हर परिस्थिति में आगे बढ़ते रहें..!!


हम बीते हुए कल को नहीं बदल सकते,
लेकिन आज की मेहनत से हम आने वाले कल को जरूर बदल सकते है..!!


हौसलें भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ में ताकत की दवा देते है..!!


खुद को बिखरने मत देना किसी भी हालात और मुसीबत में,
क्योंकि लोग ईटें भी उठाकर लेके चले जाते है गिरें हुए मकानों के..!!


कभी भी किसी अवसर को जाने मत दीजिए,
उस पर मेहनत कीजिए तभी कामयाबी मिलेगी आपको..!!


सही बात है किसी से भी थोड़े की भी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए,
भले ही वो अपना क्यों ना हो..!!


अमीरी दिल की हो तो साइकिल पर भी लोग खुशी मनाते है,
नहीं तो हमने कारों में भी लोगों को रोते देखा है..!!


हर बड़ी कामयाबी समय मांगती है,
इसलिए धैर्य के साथ काम करना कभी ना छोड़े..!


ज़िन्दगी दौड़ है,
मकसद यूं ही नहीं पूरे होते ज़िन्दगी के,
दौड़ भी लगाना जरूरी है..!!


जिनकी मंजिल एक हो वो रास्ते पर ही तो मिलते है..!!


सफलता से ज्यादा असफलता हमें सिखाती है,
कोशिश जारी रखें असफलता चरित्र बनाती है..!!


.उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो, लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है, जिसके दिल में सबके लिए प्रेम, स्नेह और सम्मान की भावना हो..!!


सपना सपना ही रह जाता है जब तक उसको पूरा करने के लिए मेहनत ना किया जाए..!!


वक़्त बदलता है ज़िन्दगी के साथ और ज़िन्दगी भी बदलतीं है वक़्त के साथ..!!


गलती कोई बड़ी या छोटी नहीं होती,
गलती गलती होती है..!!


रास्ते कभी बन्द नहीं होते,
लोग ही हार मान जाते है..!!


खुद को मत बदलो किसी को दिखाने के लिए,
खुद को बदलो बस अपने लक्ष्य को पाने के लिए..!!


विश्वाश और प्रेम में एक ही समानता है,
इन दोनों में से किसी को भी जबरदस्ती कैद नहीं किया जा सकता है..!!


कौवा जहां धन नहीं चुराता वहीं लोगों के लिए प्रिय नहीं है,
कोयल किसी को धन नहीं देती फिर भी लोगों के लिए वह प्रिय है,
फर्क सिर्फ मीठी बोली का है जिससे सब अपने बन जाते है..!!


motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life


ज़िन्दगी ऐसे जियो की खुद को पसंद आ जाए,
 दुनियां की पसंद तो पल भर में बदलती है..!!

motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life
motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life


हम कुछ भी जीते जी नही पा सकते
जब तक हमारे अंदर उसके लिए मर जाने का जुनून न हो
जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आशा और आत्मविश्वास है
वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंचते हैं


"विश्वास किसी पर इतना करिए कि वो आपको छलते समय खुद को दोषी समझे
. और
प्रेम किसी से इतना करिए कि उसके मन में सदैव आपके खोने का डर बना रहे....!!!


ज़िंदगी तस्वीर भी है ओर #तक़दीर भी हैं, 
फरक तो बस रंगो का हैं, 
मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर, ओर अनजाने रंगो से बने तो तक़दीर...!


समझदार इंसान जब रिश्ते निभाना बंद कर दे,
तब समझ जाना चाहिए कि उसके आत्मसम्मान को कहीं न कहीं ठेस पहुंची है..!!


ज़िन्दगी बेहतर तब होती है जब आप खुश होते है,
और ज़िन्दगी बेहतरीन तब होती है जब लोग आपको वजह से खुश होते है..!!


रिश्ता ऐसा होने चाहिए जिसमें भले ही कितनी बड़ी लड़ाई होनी चाहिए,
लेकिन एक मुस्कान और माफी से सब सही हो जाए..!!


बहुत छोटी उम्र में एक बड़ा सबक मिला है,
रिश्ते सबसे रखो लेकिन उम्मीद किसी से नहीं..!!


तकलीफ अकेलेपन से नहीं है,
जो अंदर की शोर से होती है..!


हमारी जीभ में हड्डी नहीं होती है पर सबसे ज्यादा चोट यही देती है,
इसलिए जो भी बोले सोच समझ कर बोले..!!


सबका हुनर अलग अलग होता है दोस्तों,
किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता है..!!


अगर आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ,
क्योंकि लोग ऐसा ही बोलेंगे जिससे आपका मनोबल कम होगा..!!


अगर सर पर हाथ पिता का हो तो कोई भी ताकत कामयाब होने से नहीं रोक सकती..!!


भरोसा शब्द बहुत छोटा सा है,
लेकिन इसको यकीन दिलाने में पूरी जिदंगी लग जाता है..!!


कुछ गलती हो जाए तो याद किजिए,
और कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिए..!!

ज्यादा पाने के चक्कर में सब कुछ खोने से बेहतर है थोड़ा पाना..!!


वही है जिन्दा, जिसकी #आसजिन्दा है, वही है जिन्दा, जिसकी #प्यासजिन्दा है, श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं, जिन्दा वही है, जिसका #विश्वासजिन्दा है!!


जब आप सफल होते है तो,
लोग आपकी सारी असफलताओं को भूल जाते है..!!


सफल होना हो तो लक्ष्य बनाएं,
और फिर संकल्प ले अपने लक्ष्य को पूरा करने का फिर आगे बढ़ते रहें..!!


जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते है,
वो कभी भी अपना ज़िन्दगी नहीं बदल सकते है..!!


बुरे समय में किनारा करने वाले अपने ही क्यों ना हो वो दिल से उतर ही जाते है..!!


motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life



आंसू भी आते है दर्द छुपाना भी पड़ता है,
यें ज़िन्दगी है साहब यहां जबरदस्ती मुस्कुराना भी पड़ता है..!!
motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life
motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life


सफलता तीन चीज़ों में मापी जाती है,
धन, प्रसद्धी और मन की शांति,
प्रसद्धि और धन आसान है,
लेकिन मन की शांति जल्दी हर किसी को नहीं मिलती..!!


महत्व इंसान का नहीं उसके अच्छे स्वभाव का होता है,
कोई एक पल में दिल जीत लेता है और कोई जिदंगी भर साथ होके भी नहीं जीत पाता..!!


छाता और दिमाग तभी काम करते है जब वो खुले हो,
वरना बंद होने पर दोनों बोझ ही लगते है..!!


कड़वा सत्य किसी भी व्यक्ति को सुधारने की कोशिश करोगे तो वो आपका दुश्मन बन जाएगा..!!


उठ गए हो तो ऊपर वाले का शुक्रिया अदा कीजिए,
क्योंकि हर किसी के ज़िन्दगी में सबेरा मुक्कदर नहीं होता..!!


नफ़रत मत करना हमसे बहुत बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी हमे जरूरत नहीं है..!!


अपने आपको छोड़के सबको सबकी गलती दिखती है इस दुनियां में..!!


कामयाबी परिस्थिति नहीं देखती,
वो बस आपका संकल्प देखती है..!!


जीवन के अहंकार भी आवश्यक है,
जब बातें चरित्र, अधिकार और सम्मान की हो..!!


निशाना चांद पर लगाओ,
अगर चुके तो सितारों पर तो जरूर लगेगा..!!


लोगों से रिश्ता निभा के एक बात सिखी है,
की हद से ज्यादा आप फ़िक्र करोगे तो वो आपको रद्दी के भाव समझने लगेगा..!!


काफी सवालों के जवाब हूं मैं,
पहले से भी ज्यादा खराब हूं मैं..!!


एक बाप बेशक पूरी दुनियां से टूटता हुआ हो,
लेकिन तब भी वो अपने बच्चों का छोटी से छोटी ख्वाहिश पूरी करने का दम रखता है..!!


एक पिता सूर्य की तरह होता है जो अंदर से बहुत गर्म होता है,
लेकिन अगर न रहे तो पूरी दुनियां में अंधेरा छा जाएगा..!!


पानी अपना पूरा जीवन देकर पेड़ को बड़ा करता है,
शायद इसलिए वो कभी उसको डूबने नहीं देता है,
मां बाप का भी शायद कुछ ऐसा ही सिद्धांत है..!!


आप जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते है,
बस इस बात पर निर्भर है कि आप उस चीज को पाने के लिए कितने बेताब है..!!


किसी को हौसला देने वाले बनो,
परेशान तो सब करते है..!!


सांसों का रुक जाना ही मृत्यु नहीं है,
वो इंसान भी मरा हुआ है जिसने गलत को गलत कहने की हिम्मत खो दी है..!!


आप जैसा सोचते है आज नहीं तो कल आप वैसे ही बन जाते है..!!


लाख डिग्रियां ले लो,
मगर बात करने की तमीज नहीं है तो सब बेकार है..!!



motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life



वाकिफ थे हम जीवन की ऊंची उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से..!!

motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life
motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life


जिसने खुद मुश्किल वक़्त देखा हो वो कभी भी किसी का बुरा नहीं कर सकते है..!!


कुछ लोगों के हिस्से में चाहतें बाटने का ही काम आता है,
वसूलने का नहीं..!!


बरतन खाली हो तो ये मत समझना कि कुछ मांगने आया हो,
हो सकता है वो सब कुछ बाट कर आया हो..!!


बुरे समय में दिलाशा देने वाला अजनबी ही क्यों ना हो, 
दिल में उतर ही जाता है..!!


तालाब तो एक ही होता है,
उसी तालाब में हंस मोती चूमता है और बगुला मछली..!!


एक बार अर्जुन से श्रीकृष्ण से कहा,
कुछ ऐसा लिखो की खुशी में पढूं तो दुःख हो और दुःख में पढूं तो खुश हो,
तो श्रीकृष्ण ने लिखा कि है वक़्त भी गुजर जाएगा..!!


गलती माफी मांगने से नहीं उसको सुधारने से सही होता है..!!


खुद को हमेशा खुद को ही रखो,
ये जिम्मेदारी किसी और को ना दो..!!


जो सही है उसी को करना चाहिए इसके बजाय की जो पसंद हैं उसे करना..!!


कभी कभी एक छोटी सी असफलता एक बड़ी सफलता का दरवाजा खोल देती है..!!


ज़िन्दगी में कोई जल्दी साथ नहीं देता है,
लोग आपको तब ही याद करते है जब वो अकेला होते है..!!


इंसान एक दुकान है और जीवन एक ताला है,
जब ताला खुलता है तब पता चलता है कि दुकान कोयले की है है हीरे की..!!


बैठना भाइयों के बीच चाहे बैर ही क्यों ना हो,
खाना मां के हाथ का ही चाहे जहर ही क्यों ना हो..!!


परिस्थितियां जब विपरीत होती है,
तब व्यक्ति का प्रभाव और पैसा नहीं,
स्वभाव और सम्बन्ध काम आते है..!!


कड़वा इसलिए लगता हू लोगों को क्योंकि सच बोलता हूं,
कहां तो मीठा बोलूं फिर ये मत कहना कि झूठ बोलने लगे हो..!!


खराब करने का अवसर तो दिन में सौ बार मिलते है,
लेकिन अच्छा काम करने का अवसर साल में एकाध बार मिलता है..!!


स्वार्थ में कितने भी रिश्ते बनाने की कोशिश  करें वो कभी बनेंगे नहीं,
और प्यार में कितना भी रिश्ते टूटने की कोशिश करें वो कभी टूटेंगे नहीं..!!


जीवन की संतुष्टि,
जीवन का मोक्ष,
बस काम मिलता रहे।


सुखद अनुभव के लिए भीड़ की जरूरत नहीं होती..!!


एक छोटी चोट क्या मारी ज़िन्दगी ने,
आवारा लड़का भी समझदार हो गया अपनी ज़िन्दगी में..!!

motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life


आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है..!!

motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life
motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life

आज वहीं कल है,
जिस कल को फ़िक्र तुम्हे कल थी..!!


नमी होना भी जरूरी है रिश्तों में,
रेत सुखी हो तो हाथ से फिसलने लगता है..!!


रिश्ते टूटने से खत्म नहीं हो जाते..!!


जीवन अगर अपने हिसाब से जीनी है ना,
 फिर कभी किसी का फ़ैन ना बनो।
आइडियल मानो,फैन नहीं।


आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।


तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।


कपड़े और चेहरे अक्‍सर झूठ बोला करते हैं… 
इंसान की असलियत तो वक्त बतता है ..!


“नहीं”और “हाँ” यह दो छोटे 🌷 शब्द हैं लेकिन 
उनके लिये बहुत सोचना पड़ता है… 
हम जिन्दगी में बहुत सी चीजों को खो देते हैं…, “नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर और..
“हाँ” देर से बोलने पर…!!


एक ताजगी, एक एहसास..
एक खबूसुरती, एक आश..
एक आस्था एक विश्वाश..
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत..!!


तामसा तो सच का होता है,
झूठ की तो तारीफ होती है।।


दोस्ती नहीं है किसी दौलत को मोहताज,
कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास..!!


ज़िन्दगी में खुद लड़नी पड़ती है अपनी लड़ाई,
क्योंकि लोग साथ कम और ज्ञान ज्यादा देते है..!!


समय और जिदंगी दोनों दुनियां के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है,
ज़िन्दगी समय का सदुपयोग बताती है,
और समय जिदंगी की कीमत बताती है..!!


जब परिवार के लोग अप्रिय लगने लगे और दूसरे लोग अपने लगे तो,
समझ लीजिए विनाश का समय निकट है..!!


किसी ने कहा कर्म अच्छे करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,
और मैं कहता हूं अगर मां की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा..!!


मुझे कोई और जन्नत का नहीं पता,
मुझे तो केवल मां के चरणों में ही जन्नत दिखता है..!!


मुश्किलें हमेशा बेहतरीन इंसान के पास ही आता है,
क्योंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है..!!


संसार में केवल मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है,
जिसका जहर उसके दांतो में नहीं उसके बातों में है..!!

दोस्ती और मोहब्बत में बस इतना सा फर्क है कि,
 बरसों बात मिलने पर मोहब्बत मिलने पर नजरें चुरा लेती है और दोस्ती सीने से लगा लेती है..!!


बोली बताती है इंसान कैसा है,
और बहस बताती है कि ज्ञान कैसा है..!!


motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life


सब्र का मेरे अभी इम्तिहान जारी है,
वक़्त वो भी आएगा जब खुदा खुद कहेगा,
चल अब तेरी बारी है..!!

motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life
motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life


अच्छे व्यक्ति को पहचानने के लिए अच्छा हृदय चाहिएं तेज दिमाग नहीं,
क्योंकि दिमाग हमेशा तर्क करता है और हृदय प्रेम भाव देखता है..!!


व्यक्ति को अकेले में अपने विचार को संभालना चाहिए,
और जब साथ में हो तो अपने शब्दो को संभालना चाहिए..!!


वो हाथ हमेशा पवित्र होता है जो प्रार्थना से ज्यादा दूसरों को मदद करने के लिए उठता है..!!


लक्ष्य पर जाने पर आधे रास्ते से कभी नहीं लौटना चाहिए,
क्योंकि आधा रास्ता लौटने से आपको फिर उतनी है दूरी तय करनी पड़ती है..!!


दूसरों को सोते देख जो आंखे रात भर पढ़ती है,
वहीं आंखे एक दिन इतिहास रच के दिखाती है..!!


इंसान का सबसे बेहतरीन साथी उसकी साथी है,
अगर उसका साथ छूट जाए तो उसके लिए हर रिश्ता बोझ बन जाता है..!!


सुंदरता सस्ती है और चरित्र महंगा है,
घड़ी सस्ती है और समय महंगा है,
शरीर सस्ती है और जीवन महंगा है,
रिश्ता सस्ता है और उसे निभाना महंगा है..!!


दुनियां में केवल एक पिता ही ऐसा इंसान है,
जो चाहते है मेरे बच्चे मुझसे ज्यादा कामयाब हो..!!


घमंड की सबसे बड़ी बात यह है कि वो आपको पता ही नहीं चलने देगा कि आप गलत हो..!!


जो इंसान रोते रोते गुस्से में हर एक चीज बोल देता है वो सच्चा होता है,
क्योंकि गुस्सा और रोना इंसान को सच बोलने पर मजबूर कर देता है..!!


इस दुनियां में कोई अपना नहीं है यही सच है,
इससे लड़ना मत उसे स्वीकार कर लेना..!!


तुम बस अपने आप से कभी मत हारना,
फिर दुनियां का कोई भी चीज आपको हरा नहीं सकती..!!


मिले तो शुक्र करो और ना मिले तो सब्र..!!


अपनी सोच के कैदी है हम,
आजाद तभी होंगे जब हम अपनी सोच बदलेंगे..!!


ज़िद्दी बनना सीखो,
क्योंकि कोई भी एक रात में सफल नहीं बनता..!!


सफलता को पहली सीढ़ी खुद पर विश्वास है..!!


वो विचार व्यर्थ है जो लोगों की हित में ना हो..!!


पढ़ाई के आलस अपने माता पिता के बलिदानों का मजाक उड़ाना है..!!


ए वक़्त तू कितना भी परेशान कर के हमें,
देखना एक वक़्त पर तुझे भी बदल देंगे हम..!!


इंसान इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो यूहीं बदनाम है..!!


motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life


जलने वालों को बोलो की जलते रहो,
खुद को रोको कर बस चलते रहो..!!

motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life
motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life


ये दिल ने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा,
वो अलग बात है कि मुझे इस बात को साबित करना नहीं आया..!!


मेरे औकात से बढ़कर कुछ नही देना मेरे मालिक,
क्योंकि हद से ज्यादा रोशनी भी इंसान को अंधा बना देती है..!!


किसी को भी उतनी ही तकलीफ देना,
जितनी तुम बाद में बर्दास्त कर सको.!


चमत्कार उन्हीं के साथ होते है,
जिनके मन में विश्वाश होता है..!!

कष्ट तुम्हे मजबूत बनाते है डर तुम्हे बहादुर बनाता है,
क्रोध तुम्हे कमजोर बनाता है और धोखा तुम्हे समझदार बनाता है..!!


दिलों में वही बसते है जिनका में साफ हो,
क्योंकि सुई में वहीं धागा प्रवेश कर सकता है जिस धागे में गाठ ना हो..!!


छोटी छोटी खुशियां ही जीने का सहारा बनती है,
इच्छाओं का क्या वो तो पल पल में बदलती रहती है..!!


तुम्हारी किस्मत में जो लिखा है वो कोई नहीं छीन सकता है,
और भरोसा अगर रब पर हो तो तुम्हे वो भी मिलेगा जो तुम्हारा हो नहीं सकता ..!!


अगर एक दिन अपने ऊपर गर्व करना है तो,
आज हारी हुई बाजी भी जितनी होगी तुम्हे..!!


अपनी गलती को स्वीकार करना महान लोगों का एक खास गुण है..!!


दोस्त हालात बदलने वाले रखो,
हालात के साथ बदलने वाले नहीं..!!


लोगों की बातों को दिल से नहीं लेना चाहिए,
क्योंकि लोग अमरूद खरीदते समय पूछते है मीठा है न और बाद में नमक लगा के खाते है..!!


बोले गए शब्द एक ऐसे चीज है जिसके वजह से इंसान या तो दिल में उतर जाता है या फिर दिल से उतर जाता है..!!


माना कि ज़िन्दगी आसान नहीं है,
पर मुस्कुराकर चलने में भी तो कोई नुकसान नहीं है..!


ज़िन्दगी के हर समस्या लाल बत्ती की तरह है,
अगर कुछ देर प्रतीक्षा करें तो अपने आप हरी हो जाती है..!!


ज़िन्दगी में अपनी अकड़ अपने लक्ष्य को पाने के लिए रखिए,
किसी इंसान के लिए नहीं..!!


हर इंसान को भाग्य से ज्यादा मिलता है,
अगर आप सोचते है कि आपके पावं के लिए जूते नहीं है तो,
बहुत सारे ऐसे लोग है जिनके पावं भी नहीं है..!!


पैसा बिस्तर दे सकता है नींद नहीं,
पैसा भोजन दे सकता है भूख नहीं,
पैसा अच्छा कपड़ा दे सकता है लेकिन सुंदरता नहीं..!!


हाथ बांधे क्यों खड़े हो,
अपने समस्या को बताओ की आपकी हौसला कितना बड़ी है..!!


फेल होने से मत डरो बल्कि इस बात डरो को अगर मैं आज कोशिश नहीं किया तो कल भी मैं वहीं रहूंगा जहां आज मैं हूं..!!

motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life

Conclusion:-


बहुत पहले जो मैंने कुछ लोगों से सुना था आप जो मोटिवेशन/एजुकेशन देते हो क्या सभी लोग यह बातों को मानते और समझते होंगे क्या आपको लगता है इन बातों से हम कामयाब हो पाएंगे..!!
फिर कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट [motivational-whatsapp-status-hindi-language-image-life].
अगर आप भी ऐसा समझ रहे है तो आप कॉमेंट्स में हमें लिख कर के जरूर बताएं !!



🔥 Follow Us On Social Media👇


👉 Please Visit Our Official Website:- https://www.akcmotivation.com/?m=1



👉 Follow Us On Twitter:- https://twitter.com/AkcMotivation?s=08




Read More Posts👇🏻



























Post a Comment

1 Comments

Hi, hope you are having a Good Day. I am Ajay kumar Chaudhary. I will see your Text and Reply you back As Soon As Possible. Thank You So Much ❤️.